भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट चन्द्र ग्रहण सूतक काल के चलते हुए बन्द

Team PahadRaftar

ब्रेकिंग न्यूज बदरीनाथ

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू
बदरीनाथ मंदिर के कपाट चन्द्र ग्रहण सूतक काल के चलते हुए बन्द
ठीक 8 बजकर 15 मिनट पर हुए मन्दिर के सिंहद्वार के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द, सुबह कपाट बन्द होने से पहले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर कार्तिक पूर्णिमा पर्व का पुण्य लाभ अर्जित किया।
इससे पूर्व भगवान बदरी विशाल की दोपहर तक की सभी अभिषेक पूजाएं हुई,और बाल भोग लगाया गया।
शाम 6 बजकर 20 मिनट पर होगा चन्द्र ग्रहण काल सम्पन्न,
शुद्धिकरण ओर अभिषेक पूजा के पश्चात पुनः खुलेंगे सिंहद्वार के कपाट, आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हो सकेंगे इसके बाद,2022 का आखिरी चन्द्र ग्रहण माना जा रहा है इसकी।

Next Post

भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली अंतिम रात्रि प्रवास भनकुण्ड पहुंची - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए भनकुण्ड पहुंच गयी है! बुधवार को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भनकुण्ड से रवाना होगी तथा अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होगी तथा 10 नवम्बर से भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन […]

You May Like