भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम 20 कुंतल गेंदों के फूलों से सजाया गया – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

भू – बैकुंठ धाम बदरीनाथ में भगवान श्री बदरी विशाल जी के भव्य मन्दिर का  पुष्प श्रृंगार हो चुका है, पूरे मन्दिर परिसर को करीब 20 कुंतल गेंदों के सुगंधित पुष्पों से सुसज्जित किया गया है।अभी बद्रीनाथ मंदिर की छटा अद्भुत अद्वीतीय और अकल्पनीय दिख रही है। पीले पुष्पों से मंदिर का सिंह द्वार स्वर्ण आभा की चमक बिखेर रहा है,

नारायण भक्त अभी भी कड़ाके की ठण्ड में अपने आराध्य श्री हरि भगवान के एक झलक पाने के लिए सिंहद्वार के सामने खड़े है, वही आज पंच पूजा के तहत मध्यान्ह में मां लक्ष्मी जी को भगवान श्री बदरीनाथ जी के साथ गर्भगृह में विराजमान होने के लिए निमंत्रण दिया गया है कल पूरे दिन भर करीब साँय 5 बजे तक तीर्थयात्री भगवान बद्रीनाथ जी के पुष्प श्रृंगार के दिव्य दर्शन कर सकेंगे। ठीक 6 :45 बजे पर धाम के कपाट शीटकाल हेतु बन्द कर दिये जायेंगे ।।

Next Post

नंदप्रयाग में पूजा अर्चना कर गैरसैंण के लिए नंगे पैर आगे बढ़े पदयात्री

नंदप्रयाग में पूजा अर्चना कर नंगे पैर आगे बढ़े पदयात्री नंदप्रयाग से गैरसैंण के लिए रवाना होते पदयात्री गोपेश्वर स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर नंगे पैर पदयात्रा कर रहे व्यक्ति नंदप्रयाग से लंगासू पहुंचे। इस दौरान जगह जगह पदयात्रियों का स्वागत किया गया। पदयात्रा के दूसरे दिन आंदोलनकारी […]

You May Like