महाशिवरात्रि पर्व जिले के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

महा शिवरात्रि के मेले पर चमोली जिले के मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा। सुबह से लेकर सायं तक जलाभिषेक के लिए भक्तों को मंदिरों के बाहर लंबी कतार लगानी पड़ी। इस दौरान जगह जगह मेलों का आयोजन भी किया गया। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए गोपेश्वर सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।

गोपेश्वर के पौराणिक गोपीनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाईन जलाभिषेक के लिए लगी रही। स्थानीय निवासियों के अलावा आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने इस दौरान जलाभिषेक कर बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित की। गोपेश्वर में इस दौरान मेला भी लगा रहा। मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से आए भक्तों ने जमकर खरीददारी भी की। सिमली में पिंडर नदी में स्नान करने के बाद भक्तों ने टटेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। सिमली बाजार में मेला भी लगा रहा। जोशीमठ के टिम्मरसैंण स्थित नीती महादेव मंदिर में बर्फ के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। ज्योतेश्वर, कल्पेश्वर, नृसिंह मंदिर, पोखरी के पुष्करेश्वर, घाट के बैरासकुंड मंदिरों में भी भक्तों का तांता लगा रहा।

Next Post

राइंका डुंगरी मैकोट का सात दिवसीय एनएसएस शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू - पहाड़ रफ्तार

दशोली विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज डुंगरी मैकोट का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। शिविर के पहले दिन स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिफोरी के […]

You May Like