भोले के जयकारों से गूंज उठा कल्पेश्वर महादेव मंदिर, बारिश के बीच दिन भर लगा रहा शिव भक्तों का तांता – रघुवीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी
उर्गम घाटी

सावन के पहले सोमवार को पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव में भक्तों ने भगवान कल्पेश्वर महादेव को जल, बेलपत्र, पुष्प धतूरा अर्पित किए। भारी वर्षा के बाद भी पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। भगवान भोलेनाथ का बेल पत्र दूध दही मक्खन जल से रूद्राभिषेक किया गया।

 

कल्पेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दरमान सिह नेगी ने बताया कि भगवान कल्पेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक कर राज्य के सुख समृद्धि की कामना की गई। पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में शिव की जटा की पूजा की जाती है जटा में गंगा विराजमान होने के कारण कल्पेश्वर महादेव बारह महीने खुला रहता है सावन माह में भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

Next Post

सीमांत मलारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने विद्यालय पहुंचे नौनिहालों को कोविड नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित पहुंचाया घर - पहाड़ रफ्तार

चमोली जिले में दिनभर मौसम का मिजाज बदला रहा। मौसम के बदले मिजाज से राज्य में अलर्ट रहा। सीमांत क्षेत्र मलारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने अविभावकों द्वारा विद्यालय भेजे नौनिहालों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया। यह शिक्षिका पूर्व में बेहतर शिक्षण कार्यों के लिए प्रशासन व सरकार से […]

You May Like