संजय कुँवर,जोशीमठ( सुभाईं)
सूबे के 2500 मीटर से ऊँचे पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट का जबरदस्त असर सीमांत जोशीमठ क्षेत्र में स्थित पंच बदरी में एक प्रमुख तीर्थ भविष्य बदरी धाम देखने को मिला है। भगवान विष्णु को समर्पित यह भविष्य बदरी धाम वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बर्फ से लकदक हो गया है। सुभाई क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जयदीप खंडेलवाल ने बताया की भविष्य बदरी मंदिर परिसर में करीब डेड फुट मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है।पिछले 48 घंटों से क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश और हिमपात हो रहा है।