मौसम ने ली करवट : ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, भविष्य बदरी भी बर्फ से लगदक

Team PahadRaftar

संजय कुँवर,जोशीमठ( सुभाईं)

सूबे के 2500 मीटर से ऊँचे पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट का जबरदस्त असर सीमांत जोशीमठ क्षेत्र में स्थित पंच बदरी में एक प्रमुख तीर्थ भविष्य बदरी धाम देखने को मिला है। भगवान विष्णु को समर्पित यह भविष्य बदरी धाम वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बर्फ से लकदक हो गया है। सुभाई क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जयदीप खंडेलवाल ने बताया की भविष्य बदरी मंदिर परिसर में करीब डेड फुट मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है।पिछले 48 घंटों से क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश और हिमपात हो रहा है।

Next Post

प्राथमिक विद्यालय तिफोरी में जनदेश ने किया रीडिंग कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट रघुबीर नेगी दशोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिफोरी कुंजाऊ में जनदेश ने किया रीडिंग कैम्प का आयोजन गोपेश्वर चमोली रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट एवं जय नंदा स्वरोजगार शिक्षण संस्थान(जनदेश) कल्पक्षेत्र उर्गम घाटी के द्वारा दशोली ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिफोरी कुजाँऊ में रीडिंग कैंप का आयोजन किया […]

You May Like