संजय कुंवर श्री बदरीनाथ धाम
थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे के श्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के साथ – साथ आज भारतीय सेना की ओर से श्री बदरीनाथ मंदिर के मुख्य सिंहद्वार पर करीब 102 किलो ग्राम वजनी घण्टी अर्पित किया।
जिसे बीकेटीसी कर्मचारियों और सेना के जवानों की मदद से बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर सुशोभित कर दिया गया है। आज से सेना द्वारा अर्पित इस घंटी की सकारात्मक ऊर्जा और मधुर ध्वनि बदरी पुरी में गूंज रही है।