भाजपा पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कार्रवाई की मांग

Team PahadRaftar

भाजपा पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कार्रवाई की मांग

भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कार्यालय में सुझाव पत्र पेटी कार्यक्रम के आयोजन पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है। कांग्रेस ने इस संंबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र देकर इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा ने कोविड प्रोटोकाल के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर भाजपा कार्यालय ग्वीलों में बिना निर्वाचन विभाग की अनुमति के मंडल अध्यक्षों व कार्यकत्र्ताओं को बुलाकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के नेतृत्व में सुझाव पत्र पेटी का राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जबकि आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी राजनीतिक दल को बैठक, नुक्कड़ नाटक, रैली, जन संपर्क पर प्रतिबंध लगाया गया है। कहा कि भाजपा द्वारा कार्यकत्र्ताओं की भीड़ एकत्रित कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। शिकायतकर्ताओं में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, मीडिया प्रभारी रविंद्र नेगी, प्रदेश महामंत्री हरेंद्र सिंह राणा, यूथ कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बिष्ट, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी आदि शामिल हैं।

Next Post

सैंजी लग्गा बेमरू सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने लगाया घटिया गुणवत्ता का आरोप, जांच की मांग - पहाड़ रफ्तार -

सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता का आरोप सैंजी लग्गा बेमरू मोटर मार्ग पर चल रहे निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।   ग्रामीणों ने सैंजी लग्गा बेमरू मोटर मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणाें का […]

You May Like