भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कराना भाजपा को महंगा पड़ गया। बदरीनाथ विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर अभिनव शाह ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि यदि तय समय पर जवाब नहीं दिया गया तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्वीलों स्थित पार्टी कार्यालय में जिले में भेजी गई सुझाव पेटियों को संगठन को सौंपने का कार्यक्रम अयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सूबे के सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत द्वारा सिरकत कर सुझाव पेटी भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपी गई थी। मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन विभाग से शिकायत की गई थी। बदरीनाथ विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर व चमोली के उपजिलाधिकारी अभिनव शाह ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंंह बिष्ट को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि चुनाव की एफएसटी टीम द्वारा बताया गया कि बिना निर्वाचन विभाग की अनुमति के भाजपा द्वारा पार्टी कार्यालय ग्वीलों में पांच से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित कर नारेबाजी व बैठक की गई। जो कि सीआरपीसी की धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। रिटर्निंग आफिसर ने भाजपा जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। आरओ ने साफ किया कि यदि निर्धारित समय तक भाजपा जिलाध्यक्ष अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो उन पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
सीमांत में मकर संक्रांति "चुन्या" त्यौहार की धूम - संजय कुंवर रिपोर्ट
Fri Jan 14 , 2022