भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा भजन सुणा स्वामीनाथ का लोकार्पण, साहित्य,कला और समाजिक क्षेत्र के लिए तीन दर्जन का सम्मान – संतोष कुंवर

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। गीत गंगा के बैनर के तले भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन सुणा स्वामीनाथ का लोकार्पण समारोह कार्तिक स्वामी की तलहटी में बसे ग्वास घिमतोली जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। जिसमें स्थानीय महिला मंगल दलों व नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लोकार्पण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन दर्जन लोगों को साप्ताहिक पंच केदार दर्शन वार्षिक सम्मान से नवाजा गया। लोकार्पण समारोह में शिरकत करते हुए केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि में अनेक पौराणिक व सांस्कृतिक परंपराएं हैं जिन को जीवित रखने के लिए सराहनीय पहल हो रही है।

उन्होंने भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा देश-विदेश में जानी जाएगी| नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरूणा बेजवाल ने कहा कि कार्तिक स्वामी का उचित प्रचार-प्रसार होने से होने से आज तीर्थ में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं की आवाजाही हो रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा ने कहा कि लोक गायक लक्ष्मण सिंह नेगी व रिंकी नेगी ने कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन का प्रकाशन कर उत्कृष्ट कार्य किया है। कनिष्ठ प्रमुख उखीमठ शैलेंद्र कोतवाल ने लोकार्पण समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिला पंचायत सदस्य चोपता सुनीता सुनीता देवी ने कहा कि कल्ला नागपुर हमेशा मान साधकों की जननी रही है। प्रधान संगठन उखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि कार्तिक स्वामी तीर्थ पर्यटन सर्किल से जुड़ने के कारण आज विश्व विख्यात है।

प्रधान संगठन अगस्त्यमुनि विजय पाल राणा ने कहा कि गीत गंगा बैनर हमेशा धार्मिक क्षेत्र में प्रकाशन कर रहा है। मद्मेश्वर घाटी विकास मंच संरक्षक राकेश नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की महिमा का गुणगान समय समय पर किया जाना चाहिए। लोकार्पण समारोह में गोपेश्वर की कवित्री शशि देवली शशि व जखोली निवासी अश्वनी अश्वनी गौड़ ने अपनी कविता के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश पर गहरे व्यंग कसे! कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रधान बसंती देवी तथा संचालन संचालन दिवाकर गैरोला व अर्जुन नेगी ने संयुक्त रूप से किया। लोकार्पण समारोह में गोपेश्वर के पत्रकार कृष्णा सेमवाल, प्रमोद सेमवाल, कवियत्री शशि देवली, मदमहेश्वर गाड़ी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट, माधव नेगी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को साप्ताहिक पंच केदार दर्शन वार्षिक सम्मान से नवाजा गया इस मौके पर प्रधान प्रधान अरविंद राणा, त्रिलोक रावत , सरोज भट्ट शिवानंद नौटियाल बलवीर नेगी, कुलानंद वशिष्ठ, दिनेश नेगी, रघुवीर नेगी, चंद्र सिंह नेगी, पूरन सिंह नेगी ,बलराम नेगी ,प्रकाश पुरोहित ,कुंवर सिंह नेगी , मगन सिंह नेगी, गंभीर बिष्ट, दीपक नेगी ,वीरेंद्र नेगी ,चयन नेगी सहित विकासखंड उखीमठ व अगस्त्यमुनि के जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

डीएम चमोली ने ली केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक - पहाड़ रफ्तार

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक हुई। जिसमें विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने और विद्यालय में जरूरी सुविधाओं को विकसित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की मौजूद शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा भी […]

You May Like