भगवान तुंगनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में 18वर्षों बाद महायज्ञ व शिवपुराण कथा शुरू – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय के केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर तीर्थ मक्कूमठ में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति व ग्राम पंचायत मक्कूमठ तथा पावजगपुडा़ के सयुक्त तत्वावधान में 18 वर्षों बाद महायज्ञ व महा शिवपुराण कथा का शुभारम्भ विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण व श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ हो गया है। महायज्ञ के पहले दिन विभिन्न गांवों के सैकड़ों भक्तों ने प्रतिभाग धर्म की गंगा में डुबकी लगाई। महायज्ञ व महा शिवपुराण के आयोजन से तुंगनाथ घाटी सहित मक्कूमठ का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। महायज्ञ में विभिन्न गांवों दस्तूरधारी विद्वान आचार्यों द्वारा अहम योगदान दिया जा रहा है। धियाणियों व प्रवासियों के तुंगनाथ घाटी की ओर रख करने से गांवों की चौपालो में रौनक लौटने लगी है। इस पावन अवसर पर मन्दिर परिसर में देव वृक्ष वेलपत्र का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया।11 दिवसीय महायज्ञ व शिव महापुराण में 1 मई को भव्य जल कलश यात्रा निकालने के साथ ही 2 मई को पूर्णीहूति के साथ 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा। शुक्रवार को विद्वान आचार्यों द्वारा ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाहन किया गया तथा श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति द्वारा महायज्ञ में अहम योगदान देने वाले विद्वान आचार्यों, जनप्रतिनिधियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। विद्वान आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण से मक्कू गाँव के मध्य जाखराजा तोक में अग्नि प्रज्वलित की गयी तथा मंत्रोच्चारण से प्रज्ज्वलित अग्नि से हवन कुण्ड में महायज्ञ का श्रीगणेश किया गया। महायज्ञ में नवीन प्रसाद देवशाली द्वारा आचार्य व प्रकाश चन्द्र मैठाणी द्वारा ब्रह्मा की भूमिका निभाने के साथ ही विभिन्न गांवों के विद्वान आचार्यों द्वारा योगदान दिया जा रहा है। महा शिवपुराण कथा के प्रथम दिन कथावाचक आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी ने कहा कि इस जगत के कण – कण में स्वयं साक्षात् शिव विराजमान है! महायज्ञ के शुभारम्भ अवसर पर प्रतिभाग करने पहुंचीं पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से विश्व में शान्ति व समृद्धि बनी रहती है‌। बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से महायज्ञ व शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में सभी को निस्वार्थ भाव से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए! पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर केदारनाथ दास सेवा मण्डल के चन्द्र सिंह नेगी, धीर सिंह नेगी, अनिल जिरवाण, विनोद बिष्ट, आशुतोष नेगी धन सिंह नेगी, सुशील बेजवाल के सहयोग से मर्कटेश्वर मन्दिर परिसर में देववृक्ष वेलपत्र का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस मौके पर माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी, मठापति राम प्रसाद मैठाणी, प्रधान विजयपाल नेगी, राकेश रावत, हर्षवर्धन सेमवाल, क्षेपस जयवीर नेगी, विनोद सेमवाल,रमेश नौटियाल, शशि भूषण मैठाणी, विजय प्रसाद मैठाणी, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी,प्रभारी कार्यधिकारी आर सी तिवारी,सुपरवाइजर, यदुवीर पुष्वाण, महायज्ञ प्रभारी प्रकाश पुरोहित, प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी , पूर्व प्रधान दशमी देवी मैठाणी, जय सिंह चौहान, सोहन सिंह बिष्ट सहित विभिन्न गांवों के दस्तूर धारी, हक – हकूकधारी, जनप्रतिनिधि, मन्दिर समिति के अधिकारी कर्मचारी व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

नवोदय विद्यालय छठवीं प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को - पहाड़ रफ्तार

गोपेश्वर : चमोली जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को जिले के समस्त ब्लॉक में होनी है। प्राचार्य आर.आर सिंह ने बताया कि इस बार सीबीएसई के निर्देशानुसार समस्त अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर […]

You May Like