चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पंच केदारों में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं को खोल दिए गए हैं। मखमली बुग्यालों के बीच बसे बाबा के सैकड़ों भक्तों ने किए दर्शन।

 

पंच केदारों में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार रुद्रनाथ समुद्र तल से 2260 किमी पर स्थित है। ग्रीष्मकाल के लिए भगवान रूद्रनाथ के कपाट आज ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दे गए हैं। रुद्रनाथ भगवान की शीतकालीन पूजा गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में होती है। रुद्रनाथ पहुंचने के लिए कई मार्ग हैं मुख्य मार्ग जिला मुख्यालय सगर से 19 किलोमीटर पदयात्रा कर यहां पहुंचा जाता है। यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ मखमली बुग्याल की भरमार है। पनार प्रकृति का एक स्वर्ग है जहां से चारों ओर हिमालय दिखता है। पैदल मार्ग में ठहरने के लिए कुछ जगह पर दुकानें हैं। यह केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के सेंचुरी एरिया में मंदिर क्षेत्र एवं रास्ता आता है। रुद्रनाथ में रुकने के लिए छोटी-छोटी धर्मशाला हैं। जहां पर तीर्थयात्री रात्रि विश्राम करते हैं। पीपलकोटी से मठ – बेमरू होते हुए भी रुद्रनाथ पहुंचा जा सकता है। यहां से रास्ते में आप बेमरू में लाटालिंग जाख देवता के दर्शन भी कर सकते हैं। पैदल रास्ते में आगे नैसर्गिक सौंदर्य से लबालब तोली ताल का भी आनंद ले सकते हैं। वहीं दूसरे और पंचम केदार कल्पेश्वर उर्गमघाटी से देवग्राम,गीरा,वासा कलगोठ, डुमक होकर तोली पनार वहां से रुद्रनाथ पहुंचा जाता है।

Next Post

गौचर पालिका में जल निकासी का एक सप्ताह में होगा निस्तारण

नगर पालिका गौचर ने व्यापार संघ एवं पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की केएस असवाल चारधाम यात्रा व्यवस्था एवं आगामी मौसम सीजन को मध्यनजर रखते हुए पालिका सभागार में आयोजित व्यापार संघ, पुलिस व पालिका की संयुक्त बैठक में नगर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बह रहे पानी, नालियों के […]

You May Like