भगवान कुबेर अपने भक्तों को आशीष देने पहुंचे बामणी गांव – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

जेठ माह में अपने ग्रामीणों को आशीष देने बामणी गांव पहुंचे पांडुकेश्वर के ईष्ट देव भगवान कुबेर जी

संजय कुंवर,बामणी गांव
बदरीनाथ धाम

जेठ पूजा के अवसर भगवान श्री बदरीविशाल जी के खजांची भगवान कुबेर जी बामणी गांव स्थित उर्वशी मंदिर में भक्तो को दर्शन देने पहुंचे।मान्यता है कि पौराणिक काल से पांडुकेश्वर के ईष्ट देवता अपनी प्रजा बामणी बदरीनाथ के स्थानीय निवासियों को आशीष देने गांव में पहुंचते हैं।

 

भगवान श्री बदरीविशाल जी के कपाट खुलने के बाद भगवान कुबेर बदरीश पंचायत में विराजमान रहते है। लेकिन जेठ के माह में अपनी प्रजा को देखने स्वयं गांव में पधारते हैं। इससे पहले ग्रामीण श्री बदरीनाथ मन्दिर में जाकर भगवान को डोली में यात्रा निकालकर उर्वशी मंदिर में पहुंचते हैं। उर्वशी मंदिर में ग्रामीणों द्वारा भगवान कुबेर जी का महाविषेक पूजन एवं भोग अर्पित किया जाता है। शाम को पुनः भगवान बदरीश पंचायत में विराजमान होते है। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, राजेश मेहता , कृपाल सनवाल, संजय भंडारी, सोमेश पंवार, अखिल पंवार, सत्यम राणा, मुरारी कन्नी, नीरज नैनवाल मौजूद रहे।

Next Post

एक्सक्लूसिव : इंडो जापानी ट्रेकिंग दल पहली बार घोड़े - खच्चरों से पहुंचा सतोपंथ सरोवर - संजय कुंवर की रिपोर्ट

घोड़े खच्चरों की मदद से पहली बार इंडो जापानी ट्रेकिंग दल पहुंचा सतोपंथ सरोवर, ग्रांड एडवेंचर से बनाया रिकॉर्ड। संजय कुंवर बदरीनाथ,,, सतोपंथ सरोवर, से खास रिपोर्ट एडवेंचर एसोशिएसन जोशीमठ में पंजीकृत ग्रांड एडवेंचर जोशीमठ के निदेशक और अनुभवी आल इंडिया इंनबौंड/आउट बोंड एडवेंचर टूर ऑपरेटर राजेन्द्र मर्तोलिया और उनकी […]

You May Like