रामलीला में महिलाओं का मंचन बेहतरीन : शैलारानी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। श्री केदार बद्री श्रम समिति के तत्वावधान व पंतजलि की बहिनों के सहयोग से तल्ला नागपुर के दुर्गाधार बोरा के दुर्गा देवी मन्दिर में आयोजित 11 दिवसीय रामलीला का समापन राजतिलक के साथ हो गया है। 11 दिनों तक चली रामलीला में सभी पात्रों की भूमिका विभिन्न क्षेत्रों के महिलाओं ने की है जबकि तल्ला नागपुर के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने रामलीला में शिरकत कर पुण्य अर्जित किया। गुरूवार को नन्दा की कथा का भावपूर्ण मंचन किया जायेगा।

रामलीला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि 11 दिवसीय रामलीला में महिलाओं का मंचन बेहतरीन रहा है तथा रामलीला के आयोजन से हमें सत मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि वनवास की अवधि व्यतीत करने के बाद श्रीरामचंद्र जी को मर्यादा की उपाधि मिली है इसलिए मनुष्य को सुख के साथ दु:ख के समय को भी सहनता से स्वीकार करना चाहिए। समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि 21 नवम्बर से रामलीला का श्रीगणेश किया गया था।

रामलीला के सफल मंचन में राम तनूजा मैठाणी, लक्ष्मण बीरा फर्र्वाण, भरत लीला संगेला, शत्रुघ्न सुनीता शाह, सीता आरती गुसाईं, हनुमान पुष्पा कनवासी, रावण मुन्नी बिष्ट ने भूमिका अदा की जबकि हारमोनियम पर राजेन्द्र सिंह रावत व तबले पर भूपेंद्र हटवाल ने साथ दिया तथा लक्ष्मी शाह ने निर्दशन की भूमिका अदा की! प्रधान जयन्ती गुसाई ने सभी पात्रों, जनप्रतिनिधियों व जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से रामलीला का सफल मंचन हुआ। इस मौके पर उप प्रधान हरीश गुसाई, महिला मंगल दल अध्यक्ष किरण गुसाई, भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी मानवेन्द्र कुमार, गौरव सिंह गुसाई, दिगम्बर सिंह गुसाई, विनोद बासकण्डी, मदन लाल टमटा, ललिता सिंह राणा, गजाधर वशिष्ठ सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व रामलीला मंचन का 52 सदस्यीय महिला दल मौजूद था।

Next Post

आंदोलनकारियों की नहीं हुई सुनवाई, देंगे गिरफ्तारी

नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग के डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस न लिए जाने पर अब अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी गिरफ्तारियां देने की घोषणा की है।   नंदप्राग घाट में डेढलेन सड़क के 40 से अधिक आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमों […]

You May Like