खबर का असर : संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बेमरू – स्यूंण मोटर मार्ग का लिया संज्ञान, पहुंची जेसीबी मशीन
मानसून सीजन शुरू होते ही पहली बारिश से पीएमजीएसवाई बेमरू – स्यूंण मोटर मार्ग भूस्खलन होने से बाधित हो गया था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। 28 जून से बंद मोटर मार्ग पर स्यूंण के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर थे। ग्रामीणों की कहीं सुनवाई न होने पर उन्होंने पहाड़ रफ्तार को समाचार भेजा गया। जिससे पहाड़ रफ्तार पोर्टल द्वारा ” बेमरू – स्यूंण मोटर मार्ग भूस्खलन होने से एक सप्ताह से बंद, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही को मजबूर ” हेडलाइन से छापा गया।
जिसका चमोली संयुक्त मजिस्ट्रेट व एसडीएम चमोली अभिनव शाह द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया। एसडीएम के निर्देश पर आपदा प्रबन्ध की जेसीबी मशीन ने भूस्खलन क्षेत्र पर सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही मोटर मार्ग खुलने की उम्मीद बनी है! ग्राम प्रधान व समाजिक कार्यकर्ता अरूण राणा ने प्रशासन का आभार जताया।