चमोली जिले में भारी बर्फबारी व बारिश के बीच भी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा – कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशी व समर्थकों ने पूरे जोश के साथ प्रचार – प्रसार किया गया। चमोली में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश जारी है। बर्फबारी व बारिश के बीच जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा – कांग्रेस , आम आदमी पार्टी के साथ ही अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर जाकर अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को जहां सीमांत जोशीमठ में भारी बर्फबारी हुई इसके बीच आम आदमी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद मैंदोली ने घर – घर जाकर जनता से अपना आशीर्वाद मांगा। वहीं बर्फबारी के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सीमांत में भ्रमण कर वोट मांगे। दशोली ब्लॉक में भारी बारिश के बीच भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांवों में जाकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे गए। वहीं थराली सीट पर भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा ने पूरे जोश के साथ बर्फबारी के बीच जनसंपर्क किया गया। भारी ठंड में भी उनके समर्थकों में पूरा जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है।
सीमांत जोशीमठ के 90 फीसद गांव बर्फ से आच्छादित, जनजीवन अस्त-व्यस्त - संजय कुंवर जोशीमठ
Fri Feb 4 , 2022