बड़ागांव आईएमए विलेज योजना के तहत होगा विकसित, समिति गठित – संजय कुँवर बड़ागाँव जोशीमठ

Team PahadRaftar

बड़ागांव आईएमए विलेज योजना के तहत होगा विकसित, समिति गठित 

बड़ागाँव : कृषि और भूमि संरक्षण विभाग चमोली के निर्देशन में आज जोशीमठ प्रखण्ड के कृषि प्रधान क्षेत्र के रूप में मशहूर सीमांत ग्राम पंचायत बड़ागाँव में एकीकृत आदर्श कृषि योजना के तहत ग्राम प्रधान विमला भंडारी की अध्यक्षता और जिला सहायक परियोजना अधिकारी चमोली की संरक्षण में बड़ागाँव स्थित रामलीला मैदान में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया की ग्राम बड़ागाँव को सांसद आदर्श कृषि गाँव चयनित किया गया है। बड़ागाँव में अभी 300 परिवार निवास करते हैं, जिनमें से 95 फीसदी परिवार की आजीविका कृषि कार्य पर निर्भर है। ऐसे में बड़ागाँव सांसद आदर्श गाँव घोषित होने के बाद इस गाँव को एक मॉडल गाँव के तौर पर विकसित किये जाने का प्लान है।

बैठक में आईएमए योजना के तहत ग्राम स्तरीय समिति का गठन सर्व सम्मति से किया गया है। जिसमें कुशल सिंह कम्दी को अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही समिति में सचिव सहित सदस्यों को भी नामित किया गया है। योजना के तहत गाँव के सभी परिवारों को जोड़कर कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में आने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष परेशानियों का समाधान कर इस योजना से लाभाविन्त किया जा सके। बैठक में जिला सहायक परियोजना अधिकारी तारा ह्यांकी ने अपने संबोधन में कहा कि बड़ागाँव में इस योजना के तहत अनेक रोजगारपरक कार्य हो सकते हैं। बैठक में खंड विकास अधिकारीअधिकारी,कृषि विभाग के अधिकारी सहित उद्यान,पशुपालन,जड़ी बूटी संस्थान, सघन पुष्प उत्पादन पौध केंद्र सैलाकुई,कैम्पा,आजीविका सम्बर्धन, विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भंडारी नें किया।

Next Post

आईएमए विलेज योजना के तहत विकसित होगा बड़ागांव , ग्राम समिति गठित - चारधाम न्यूज़

संजय कुँवर बड़ागाँव जोशीमठ बड़ागाँव : कृषि और भूमि संरक्षण विभाग चमोली के निर्देशन में आज जोशीमठ प्रखण्ड के कृषि प्रधान क्षेत्र के रूप में मशहूर सीमांत ग्राम पंचायत बड़ागाँव में एकीकृत आदर्श कृषि योजना के तहत ग्राम प्रधान विमला भंडारी की अध्यक्षता और जिला सहायक परियोजना अधिकारी चमोली की संरक्षण […]

You May Like