बर्फबारी के बाद सफेद बर्फ की चादर ओढ़े हुए है पर्यटन स्थली औली और बदरीनाथ धाम
संजय कुँवर जोशीमठ
चमोली जिले के ऊँचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग का अलर्ट सच साबित हुआ है। पनार घाटी से लेकर पर्यटन स्थली औली में जहाँ जमकर बर्फ गिरी है।
जिसके चलते नेशनल विंटर गेम्स की तैयारियों को बल मिला है,तो स्थानीय स्कीयर भी बर्फबारी के बाद औली नंदादेवी स्लोप में स्की ट्रेनिंग में जुटने लगे हैं। वहीं बदरीनाथ धाम भी बर्फ के आगोश में है। पिछले 24 घंटो से यहाँ खूब हिमपात हुआ है। जोशीमठ क्षेत्र के सुनील,परसारी,मेरग,तुगासी,करछी गाँव, सुभाई,रिंगी,मोल्टा,पग्नो, डुमक, कलगोठ,पल्ला,किमाणा,सन वेली, थेङ्ग,लामबगड,लोकपाल घाटी में भी अच्छी बर्फ बारी हुई है,जोशीमठ क्षेत्र की नीति माणा घाटी में सफेद बर्फ की चादर पसरी हुई हुई है। हालांकि बर्फबारी के बाद खिली धूप से क्षेत्र का मौसम फिल्हाल खुशग़वार बना हुआ है।