बदरीनाथ धाम में ई – पास के विरोध में दो अक्टूबर को बंद और प्रर्दशन – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में ई – पास के विरोध में दो अक्टूबर को बंद और प्रर्दशन

संजय कुँवर बदरीनाथ

चारधाम यात्रा में ई-पास की बाध्यता को समाप्त करने की एक सूत्रीय माँग को लेकर बदरीनाथ धाम में आगामी 2 अक्तूबर को श्री बदरीनाथ संघर्ष समिति पूरे धाम में विरोध स्वरूप बदरीनाथ धाम बन्द करेगी और प्रदेश सरकार पर ई०पास को पूरी तरह बंद कर लाखों करोड़ों नारायण भक्तों के लिए भगवान बदरीनाथ के कपाट दर्शनों के लिए बिना रोकटोक खोलने की माँग के साथ सभी भक्तों को दर्शनों की अनुमति के लिए प्रदर्शन करेगी।संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि धाम में प्रति दिन करीब 15 हजार तीर्थयात्रियों के रहने खाने की सुविधा है लेकिन ई पास की बाध्यता के कारण 1000 यात्री भी पूरे नही आ पा रहे हैं धाम में।जो आ रहे उनमें महज कुछ ही रात्रि प्रवास के लिए बदरीनाथ धाम में रुक रहे और अन्य वापस लौट रहे हैं। ऐसे में सारे होटल ढ़ाबा कारोबारी खाली हाथ बैठे हुए हैं, सरकार अगर जल्दी इस व्यवस्था को सही नही करेगी तो 2 तारिख से फिर समिति प्रदर्शन करने की रणनीति बना रही है।

Next Post

14 घण्टे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, टंगणी के ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं की रहने और खाने की व्यवस्था - संजय कुंवर टंगणी जोशीमठ

14 घण्टे बाद खुला बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 14 घंटे बाद आज सुबह 6 बजे सुचारू गया था। कल सायं 4 बजे टंगणी के पास पहाड़ी दरकने से बन्द हो गया था, एनएच ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह सड़क मार्ग यातायात के लिए बहाल किया। […]

You May Like