बालश्रम पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान
शुक्रवार को बाल श्रम उन्मूलन जिला टास्क फोर्स,बाल कल्याण समिति,चाइल्ड लाइन एवं AHTU की संयुक्त टीम द्वारा उत्तरकाशी में बाल श्रम उन्मूलन के अन्तर्गत बाल एंव किशोर श्रमिकों के चिन्हिकरण एंव रेस्क्यू का सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद उत्तरकाशी में होटल, ढाबा, वर्कशॉप, रेस्टोरेंट, इत्यादि प्रतिष्ठानों को चैक किया गया। अभियान का मुख्य उददेश्य जनपद में बाल श्रम पर पूर्णतया रोक लगाना है। इस दौरान होटल में काम कर रहे श्रमिक को न्यूनतम वेतन न देने के सापेक्ष न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 12 के अन्तर्गत निरीक्षण टीपणी काटी गई साथ ही एक किशोर श्रमिक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी उत्तरकाशी बृजमोहन, चाइल्ड लाइन कार्यक्रम समन्वयक दीपक उप्पल, बालकल्याण समिति सदस्य समिता चौहान एंव एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस कार्यालय से कानि0 नवीन रमोला, कानि0 बलवन्त ध्यानी एंव म0कानि0 माया असवाल द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।