बदरीनाथ और औली में बर्फ ने फिर ओढ़ी सफेद चादर

Team PahadRaftar

जोशीमठ:वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पहाडों पर फिर बिछी बर्फ की सफेद चादर
संजय कुँवर जोशीमठ

प्रदेश के ऊँचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बारिश,अँधेड,और बर्फबारी का सितम यहा।
सीमांत जिला चमोली के जोशीमठ क्षेत्र की ऊँची पहाड़ियां बर्फ से लबालब हो गई हैं।हिमक्रीड़ा स्थली औली में करीब 2 फिट बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। यही नही ऊपरी धौली गंगा और अलकनंदा घाटी के गाँवों में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते जबरदस्त हिमपात हुआ है।

Next Post

ऊखीमठ बाजार में लग रहा घंटों जाम, राहगीरों को भी हो रही परेशानी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : ऊखीमठ मुख्य बाजार में घन्टों जाम लगना आम बात हो गयी है। मुख्य बाजार में घन्टों जाम लगने से राहगीरों को पैदल चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में घन्टों जाम से निजात पाने के लिए केन्द्र सरकार की प्रसाद योजना के […]

You May Like