सीमांत भल्ला सूकी में भव्य हुआ बगडवाल नृत्य – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

चमोली जिले के सीमान्त ग्राम पंचायत भल्ला सूकी में जीतू बग्ड़वाल बड़े धूमधाम से मनाया गया। अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने के लिए गांवों में लोगों द्वारा हर वर्ष इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। जिसमें आसपास के गांवों के ग्रामीणों द्वारा भी शिरकत किया जाता है और गांव में उत्सव का माहौल बना होता है। सीमांत चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के भल्ला सूकी पंचायत में बगडवाल नृत्य का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

भल्ला सूकी पंचायत के प्रधान लक्ष्मण सिंह फरकिया ने बताया कि जहां आज युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत से धीरे-धीरे विमुख होते जा रहे हैं वहीं हमने गांव में बगडवाल नृत्य का आयोजन कर युवा व नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर की ओर जोड़ने का काम किया है। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़े रहे और इसकी महत्ता को समझे। उन्होंने कहा कि बगडवाल नृत्य में भविष्यबद्री सुभाई , ग्राम सभा रैणी वल्ली रेणी पल्ली ,ग्राम सभा लाता, भलागांव के महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, बहिनों बुजर्गो युवा साथियो का बड़ा सहयोग रहा इसके लिए उन्होंने सबका आभार जताया। औरबग्ड़वाल देवता से सभी की सुख समृद्धि की कामना की। प्रधान ने कहा कि हम हर वर्ष जीतू बग्डवाल बड़े धूम धाम से मनाते हैं। कहा कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा गांवों के धरोहर को बचाने के लिए हमें सहयोग किया जाए। इससे हम हर वर्ष इसे भव्य रूप में मना सकें। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए सरकार को मदद करनी चाहिए। इससे पहाड़ से हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी। और पहाड़ में विलेज टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

Next Post

बड़ी खबर : चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए बदरीनाथ में कृष्णकांत कोठियाल ने करवाया मुंडन - संजय कुंवर बदरीनाथ

चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए बद्रीनाथ में कृष्णकांत कोठियाल ने करवाया मुंडन। सरकार के खिलाफ लगाए नारे । बद्रीनाथ धाम में विगत 20 दिन से चार धाम यात्रा सुचारू हेतु बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में क्रमिक अनशन कार्यक्रम चल रहा है जिसमें विगत 5 दिनों से धर्मराज […]

You May Like