बद्रीश संघर्ष समिति का अनशन बदरीनाथ धाम में 12वें दिन भी जारी, मौनी बाबा का मिला समर्थन – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ: यात्रा खोलने की मांग पर श्री बद्रीश संघर्ष समिति के अनशन का 12 वां दिन, साथ में साकेत तिराहे पर बैठे मौनी महाराज आमरण अनशन पर

बदरीनाथ धाम में श्री बद्रीश संघर्ष समिति के बैनर तले चारधाम यात्रा को जल्द सुचारु करने के साथ स्थानीय लोगों को बदरीनाथ धाम में दर्शन की अनुमति को लेकर करीब ढ़ाई माह से बदरीनाथ धाम में आंदोलनरत स्थानीय लोग, पंडा समाज, तीर्थ पुरोहितों,व्यापारी वर्गो,हक हकूक धारियों,पर्यटन कारोबारियों और महिला मंगल दलों का संयुक्त धरना प्रदर्शन का आज 12 वां दिन है। बड़ी बात आज ये है की आज साकेत तिराहे पर नये जोश और जज्बे के साथ बदरीनाथ धाम के साधु संत समाज के प्रतिनिधि बाबा मौनी महाराज आमरण अनशन पर बैठे हैं।

उन्होंने सरकार और प्रसाशन पर अपनी जिम्मेदारी डालते हुए कहा की सरकार चाहे तो माननीय हाई कोर्ट का सम्मान रखते हुए स्थानीय लोगों को अपने विशेष अधिकार प्रयोग कर दर्शन करने की अनुमति दे सकती है‌। कहा की लोकल स्तर पर कोरोना पर रोकथाम लगी है फिर अन्य मन्दिरों की तरह बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति पर क्या दिक्कत आ रही है ? उनका कहना है की जबतक सरकार बद्रीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति स्थानीय लोगों के लिए जारी नही करेगी वो अंगद के पाँव की तरह अपने आमरण अनशन पर अडिग रहेंगे।

Next Post

किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण देकर सिखा रहे आत्मनिर्भरता के गुर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। सुविधा संस्था हल्द्वानी व उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इन दिनों विकासखण्ड ऊखीमठ की 12 ग्राम पंचायतों के 600 काश्तकारों को परम्परागत कृषि विकास योजना के जैविक खेती का प्रशिक्षण देकर काश्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने के गुर सिखाये जा रहे हैं। प्रशिक्षण में काश्तकार बढ़ – चढ़ कर […]

You May Like