बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हिमपात, निचले इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर, बदरीनाथ

बदरीनाथ : पहाड़ों में ऑरेंज अलर्ट का असर पिछले 48 घंटों से साफ दिखाई दे रहा है,बेमौसम के इस बदलाव से चमोली जिले में जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद जारी है।भगवान बदरी विशाल के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था इस अलर्ट पर भारी पड़ती दिखी। अगर आंकड़ों की बात करें तो अब तक बदरीनाथ धाम में करीब 14 लाख 80 हजार तीर्थयात्री पहुंचे चुके हैं। मौसम के बदलाव से क्षेत्र के बदरीनाथ,सतोपंथ, घसतोली, लोकपाल श्री हेमकुंट साहिब,खिरों घाटी,एरा टॉप, चिनाप वेली,पांगरचुला,द्रोणागिरी घाटी,नीति घाटी की ऊंची चोटियों में लगातार हिमपात जारी है। वहीं निचले इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे ऑरेंज अलर्ट का असर गढ़वाल हिमालय की इन ऊंची पहाड़ियों पर दिखाई दे रहा है। बारिश और बर्फबारी के चलते नीति माणा घाटी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोगों ने ठंडक से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने शुरू कर दिए हैं।

Next Post

फूलों की घाटी में विंटर ने दी दस्तक, बीस हजार से अधिक पर्यटक कर चुके घाटी के दीदार - संजय कुंवर

जोशीमठ : विश्व धरोहर फूलों की घाटी में विंटर की दस्तक,अब तक 20 हजार आठ सौ प्रकृति प्रेमी पहुंचें घाटी में एक्सक्लूसिव : संजय कुंवर की विश्व धरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क से खास रिपोर्ट विश्व प्राकृतिक धरोहर और जोशीमठ के उच्च हिमालय लोकपाल घाटी में मौजूद अपनी दुर्लभ […]

You May Like