बदरीनाथ : सांसद अनिल बलूनी को तीर्थ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती ने रुद्राक्ष माला और अंग वस्त्र किया भेंट

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से वरिष्ठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती ने रुद्राक्ष माला और अंग वस्त्र भेंट कर किया सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी का स्वागत।

संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम

भू-बैकुंठ धाम में शीतलहर और ठिठुरन के बीच तीर्थ यात्री पवित्र अलकनंदा नदी और तप्त कुण्ड में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगाने के पश्चात भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। हालांकि सूर्योदय से सूर्यास्त तक धाम में गुनगुनी धूप के चलते श्रद्धालुओं को मंदिर सिंह द्वार के समीप पंक्ति बद्ध होकर दर्शन करने में ठंड और ठिठुरन का एहसास नही हो रहा है। ब्रह्म मुहूर्त के बाद सूर्योदय तक और सूर्यास्त के बाद बदरी पुरी में जबरदस्त ठंड पड़ रही है, इस दौरान बद्रीनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से विशिष्ट अतिथियों और अति विशिष्ट अतिथियों का आवागामन भी बढ़ चला है।

गढ़वाल संसदीय सीट से विजय होकर सांसद बनने के बाद पहली बार भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों के लिए बदरी पुरी पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन पूजन किया, इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष और ब्रह्मा कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के वरिष्ठ पुरोहित पंडित ऋषि प्रसाद सती ने सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी का महा प्रसाद रुद्राक्ष माला और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के वरिष्ठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी ने सबसे पहले बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान ब्रह्म कपाल तीर्थ क्षेत्र को वर्तमान में कटाव से होने वाले संभावित खतरे को भी दिखाया गया, और इससे बचाव के लिए भी सुझाव बताए गए। इस अवसर पर ब्रह्मा कपाल तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा मांग की गई कि मास्टर प्लान निर्माण के बाद उनकी वृति के दौरान उनके लिए आवास की नितांत आवश्यकता होगी लिहाजा अन्य की तरह उनको भी बदरी पुरी में आवास की व्यवस्था की जाय। जिसपर सांसद गढ़वाल ने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज की इन जायज मांगों को जरूर पूरा करने के प्रयास उनके द्वारा किए जायेंगे। पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने ये भी बताया कि सांसद गढ़वाल ज्योर्तिमठ भू-धंसाव आपदा पीड़ित सहित पुनर्वास और विस्थापन को लेकर ज्योतिर्मठ के लोगों के साथ हर पल खड़े है। उन्होंने बताया की ज्योतिर्मठ भू धंसाव ट्रीटमेंट और विस्थापन कार्य सहित पुनर्वास की फाईलें अंतिम चरण में है,भारत सरकार से वार्ता कर वो ज्योतिर्मठ के लोगों के हित में ही सभी तरह के कार्य संपादित कराने के लिए अपने स्तर से प्रतिबद्ध है। नगर क्षेत्र की जनता को धैर्य के साथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर भरोसा कायम रखना होगा, वहीं बदरी पुरी में अबतक श्रद्धालुओं की आमद करीब 12लाख 82हजार पार कर गई है,अभी करीब आधा माह का समय बाकी है कपाट बंद होने में ऐसे में यह संख्या बढ़ने की संभावना बनी है।

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, इस वर्ष साढ़े 16 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जय बाबा केदार के जयघोषों के साथ ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद  लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट रविवार को भैया दूज के पावन पर्व पर प्रातः 08:30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। […]

You May Like