बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम की 2025 यात्रा में मंदिर भंडार व्यवस्था एवं बारी संभालने हेतु विजय दशमी पर्व पर हक-हकूकधारियों का हुआ पगड़ी सम्मान।
भू-बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर से जुड़े पारंपरिक हक हक-हकूकधारियों विशेष तौर पर यात्रा वर्ष 2025 के लिए श्री बदरीनाथ धाम मंदिर के भंडार व्यवस्था सजगता के साथ संभालने के लिए आज विजय दशमी पर्व पर बदरी पुरी में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति प्रबंधन द्वारा पांडुकेश्वर/बामणी गांव के हक हक-हकूकधारियों को सम्मान स्वरूप पगड़ी भेंट की गई, जिसमे भंडारी थोक से कुंदन सिंह भंडारी, कमदी थोक से अनुपम पंवार, और मेहता थोक से यशवंत मेहता और सोबित मेहता को आज बीकेटीसी द्वारा पगड़ी भेंट की गई है, अगले यात्रा वर्ष में मंदिर भंडार व्यवस्था का दायित्व पांडु नगरी के तीनों थोक भंडारी, मेहता, और कमदी थोकों के इन्ही बारी दारों का होगा जिनको आज पगड़ी सम्मान भेंट दी गई।