बदरीनाथ : स्कूली छात्रों ने राधा कृष्ण वेशभूषा में किए बदरीनाथ धाम के दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : स्कूली छात्रों द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर राधा और श्रीकृष्ण की वेशभूषा बना कर बदरीनाथ धाम में भजन गीत गाए।

सरस्वती शिशु मंदिर बामणी गांव के बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व श्री बदरीनाथ मंदिर में भगवान श्री बदरी विशाल जी के पावन दर्शन किए। इस दौरान बच्चे कृष्ण और राधा की वेशभूषा में पहुंचे, बदरीनाथ मंदिर में जहां सभी नौनिहालों ने भगवान श्री बदरी नारायण जी और श्रीकृष्ण भगवान के भजन गीत गाए । इस अवसर पर स्कूल के नीरज मेहता, कनिष्का मेहता, महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना पंवार, प्रियंका भंडारी, श्रद्धा मेहता, मौजूद रहे।

Next Post

अच्छी खबर : एनटीपीसी तपोवन ने टस्कर नेशनल अवार्ड्स 2024 में पुरस्कारों से बिखेरी चमक

अच्छी खबर : एनटीपीसी तपोवन ने टस्कर नेशनल अवार्ड्स 2024 में पुरस्कारों से बिखेरी चमक संजय कुंवर जोशीमठ : 24 अगस्त 2024 को कोज़ीकोड, केरल में, एनटीपीसी तपोवन ने टस्कर नेशनल अवार्ड्स में चमक बिखेरी और दो प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए। परियोजना को कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में उत्कृष्टता के लिए गोल्ड […]

You May Like