बदरीनाथ : भू-बैकुंठ धाम में आज से वेद ऋचाओं का वाचन हुआ बंद, अब गुप्त मंत्रोच्चार से होगी अभिषेक पूजा

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ धाम : भू-बैकुंठ धाम में वैदिक प्रकिया के तहत पंच पूजाओं के तीसरे दिन आज वेद ऋचाओं का वाचन हुआ बंद, अब गुप्त मंत्रोच्चार से होगी अभिषेक पूजा.

बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं के तीसरे दिन शुक्रवार को वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया है। धाम में अब गुप्त मंत्रोच्चार से होगी अभिषेक पूजा. बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी के सानिध्य में धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहित समस्त वेदपाठियों ने पवित्र खड्ग पुस्तक सहित वेद ऋचाओं (लोक विरासत) की पूजा-अर्चना के बाद आज विधि विधान से शीतकाल के लिये वेद पुस्तक बंद कर दी गई. आज से बदरीनाथ मंदिर में हरि नारायण भगवान की पूजा सहित समस्त अभिषेक गुप्त मंत्रोच्चार से सम्पन्न होंगे. इसका अर्थ ये है की फिलहाल धाम में श्रद्धालुओं को श्री नारायण भगवान की पूजा अभिषेक में वेद मंत्र की गूंज नहीं सुनाई देगी.

Next Post

अच्छी खबर : संजय चौहान को मिलेगा यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड

संजय चौहान को मिलेगा यूथ आइकॉन नेशनल अवार्ड 2024, दो दशकों से जनसरोकारों की पत्रकारिता के जरिए पहाड़ को दिलाई अलग पहचान संजय कुंवर  पहाड़ रफ्तार समाचार पत्र और बेब पोर्टल के सहयोगी एवं  सलाहकार, लोकसंस्कृति कर्मी और जन-सरोकारों की पत्रकारिता के मजबूत स्तंभ पत्रकार संजय चौहान को आगामी 22 दिसंबर […]

You May Like