बदरीनाथ पुलिस ने यात्री का खोया हुआ पर्स लौटाया

Team PahadRaftar

चारधाम तीर्थ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए मित्र पुलिस हर संभव मदद के लिए आगे आ रही है। बदरीनाथ धाम में पुलिस यात्रियों के लिए मददगार बनी हुई है।

श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए जोधपुर, राजस्थान के श्रद्धालु रामस्वरुप पुत्र प्रेमा राम जिनका पर्स मन्दिर दर्शन के दौरान खो गया था। जिसमें 5770 रुपये, एटीएम कार्ड व जरुरी दस्तावेज थे। जिसपर सीसीटीवी कंट्रोल रुम में नियुक्त हे0कां0 दीपक प्रजापति व म0उ0नि0 मीनाक्षी विष्ट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए काफी ढूंढ खोज के बाद पर्स उक्त श्रद्धालु को लौटाया। अपना पर्स वापस पाकर रामस्वरुप द्वारा जनपद पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया।

Next Post

चट्टान टूटने से नीती घाटी हाईवे हुआ बाधित - पहाड़ रफ्तार

सीमान्त  नीती घाटी हाईवे तपोवन गर्मपानी के समीप चट्टान टूटने से हुई बाधित। बीआरओ द्वारा हाईवे खोलने का प्रयास जारी। सीमान्त नीती घाटी जाने वाली हाईवे आज सुबह चट्टान टूटने से बंद है। जिससे सीमांत की आवाजाही हुई बाधित। बीआरओ द्वारा हाईवे खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। […]

You May Like