मानवता : बदरीनाथ पुलिस ने ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को कंबल बांट साथियों से मिलाया

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं, ठंड के कारण ठिठुर रहे जरुरतमंद को कंबल बांट साथियों से मिलाया।

संजय कुंवर,बदरीनाथ

बदरीनाथ धाम में हेड कांस्टेबल(प्रशिक्षु) राकेश अयाटिल को ड्यूटी पर जाते समय एक श्रद्धालु माणा तिराहा पर ठण्ड से ठिठुरते हुए मिले । जिससे पूछने पर उन्होनें बताया कि वह अपने साथियों से बिछड़ गया है। नाम पता पूछने पर पुजारी पोन्नदा सतीश उम्र लगभग 65 वर्ष जिला अनंतपुरा आन्र्ध प्रदेश बताया व हिन्दी बोलना नहीं जानते हैं।
हेड कांस्टेबल(प्रशिक्षु) राकेश अयाटिल ने उन्हें एक कण्डी वाले की मदद से उनके परिजनों से मिलाया और सकुशल उनकी धर्मशाला तक पहुंचाया और मित्र पुलिस की भूमिका निभाई।

Next Post

एकल विद्यालय के बच्चों ने किया वैरासकुण्ड में योगा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एकल विद्यालय द्वारा वैरासकुंड में किया गया योगाभ्यास। मंगलवार को उत्तराखंड संभाग, भाग गढ़वाल,अंचल गोपेश्वर , संच उसतोल के गांव वैरासकुंड में एकल अभियान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। योग दिवस पर एकल विद्यालय के बच्चों के साथ ही ग्रामीणों […]

You May Like