अच्छी खबर : बदरीनाथ पुलिस ने बिछड़ी महिला को साथियों से मिलाया – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : महाराष्ट्र से बदरीनाथ दर्शन के लिए आई महिला यात्री को कोतवाली बदरीनाथ पुलिस ने बिछड़े साथियों से मिलवाया

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन भारत के अलग-अलग प्रान्त से दर्शनार्थी श्री हरि दर्शनों को पहुँच रहे हैं, जिनकी सेवा में चमोली पुलिस चौबीस घण्टे तत्पर है। बुधवार को महाराष्ट्र से श्री बदरीनाथ दर्शन के लिए आई महिला श्रीमती प्रतिभा पांड्या जो कि मन्दिर दर्शन के उपरान्त अपने साथियों से बिछड़ गई थी, उन्होंने कोतवाली बदरीनाथ में आकर पुलिस को जानकारी दी कि मैं अपने साथियों से बिछड़ गई हूँ। मुझे मेरी बस का भी पता नहीं कि वह कहाँ खड़ी है। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्य़वाही करते हुए लाउडहेलर से अनाउंस करवाया गया व उक्त महिला के साथियों की ढूंढ खोज कर सम्पर्क किया गया। और महिला यात्री को सकुशल उनकी बस तक पहुँचाया गया। अपने साथियों के वापस मिलने पर अत्यधिक प्रसन्न हुई महिला यात्री ने पुलिस की प्रसंशा की व सह्रदय धन्यवाद किया गया।

Next Post

चेतावनी : चमोली पुलिस मनमाना किराया वसूलने वाले टैक्सी चालकों पर करेगी कार्यवाही - पहाड़ रफ्तार

चारधाम यात्रा पर आने वाले दर्शनार्थियों से टैक्सी चालकों द्वारा नहीं वसूला जाएगा मनमाना किराया, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जाएगी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही। बदरीनाथ दर्शन हेतु आए यात्रियों से टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत पर […]

You May Like