बदरीनाथ पुलिस अनूप ने बुजुर्ग महिला को धाम के दर्शन कराने में की मदद – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

वृद्ध दंपति के लिए देवदूत से कम नहीं था चमोली पुलिस का जवान अनूप

संजय कुंवर श्री बदरीनाथ धाम

आज प्रातः जब आरक्षी अनूप पोखरियाल अपनी ड्यूटी में खड़े थे,तभी उनकी नजर पास बैठे बुजुर्ग दंपति पर पड़ी जो कि काफी परेशान लग रहे थे। अनूप ने उनके पास जाकर परेशानी का कारण पूछा तो बुजुर्ग व्यक्ति ने अश्रुपूरित आंखों से आरक्षी की तरफ देखा और बोले “मेरा नाम बिशन स्वरूप उम्र-75 वर्ष है, व मेरी पत्नी का नाम मीनू अग्रवाल,उम्र- 70 वर्ष है।हम दिल्ली से श्री हरि के दर्शनों के लिए आये थे किंतु मेरी पत्नी अब एक कदम भी चलने में असमर्थ है,अब हम दर्शन करने कैसे जा पाएंगे”। आरक्षी अनूप ने वृद्ध दंपति को ढ़ांढस बंधाया और तुरंत पास खड़े मंदिर समिति के सदस्य संजय की मदद लेकर वृद्ध माता जी को गोद में उठाकर मंदिर दर्शन कराने के उपरांत गर्भ ग्रह से बाहर जाने वाले गेट तक पहुँचाया। साथ ही कंडी वाले को बुलाकर होटल तक पहुँचाने की व्यवस्था की।
बुजुर्ग दंपति बहुत खुश हुए, उनके द्वारा आरक्षी अनूप को दुआएं दी गयी।

Next Post

25वां गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति एवं पर्यटन विकास मेला की तैयारियां शुरू - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

25वां गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेला उर्गम घाटी की तैयारियों शुरु रिपोर्ट रघुबीर नेगी पंच बदरी ध्यान बदरी पंच केदार कल्पेश्वर महादेव की तपस्थली में 25 गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला 2022 की बैठक आज आयोजित की गयी जिसमें उर्गम घाटी के 12 गांवों के […]

You May Like