बदरीनाथ : पीएम कार्यालय उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, किए दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भाष्कर खुल्बे एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा व दर्शन भी किए।

श्री खुल्बे ने बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी जिस तेजी के साथ बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ में और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस दौरान उन्होंने बीआरओ बाईपास सड़क, वनवे लूप रोड, शेष नेत्र व बदरीश झील, अराइवल प्लाजा, अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण कार्यों का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया। पुनर्निर्माण कार्यों में लगे इंजीनियर, मजदूर एवं मशीनरी के बारे जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पुनर्निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों की प्रगति के संबध में विस्तार से अवगत कराया।इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट डारेक्टर पीएल सोनी, अनिरुद्ध काला, ईओ सुनील पुरोहित, तहसीलदार रवि शाह सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : पांगरचुला पीक से स्की डाऊन कर वाइल्ड हिमालया एडवेचर दिनेश भट्ट ने दिखाया जोश और जज्बा

जोशीमठ : पांगरचुला पीक से स्की डाऊन कर वाइल्ड हिमालया एडवेचर दिनेश भट्ट ने दिखाया जोश और जज्बा  संजय कुंवर पांगरचुला/जोशीमठ सूबे के अंतिम सरहदी नगर जोशीमठ की सबसे ऊंची ट्रैकिंग पीक और उच्च हिमालय क्षेत्र कुआरीपास पांगरचुला के टॉप प्वाइंट पर पर्यटकों और ट्रैकरों का जमवाड़ा लगा हुआ है,इन […]

You May Like