बदरीनाथ : सगर गांव की मां चंडिका ने किए बदरी विशाल के दर्शन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

बदरीनाथ : सगर गांव की आराध्या देवी मां चंडिका देवरा यात्रा ने किए श्री बदरी विशाल के दर्शन, सीईओ बीकेटीसी ने किया देवरा यात्रा का स्वागत।

भू-बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में आज खुशगवार मौसम के बीच हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन किए इस दौरान भगवान श्री बदरीनाथ जी के दर्शन को पहुंची राजा सगर के मूल गांव सगर गांव से मां चंडिका देवरा यात्रा पहुंची। श्री चंडिका माता देवरा यात्रा के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर बीकेटीसी सीईओ ने यात्रा का किया स्वागत। सगर गांव की आराध्य देवी मां चंडिका का देवरा यात्रा इन दिनों अपनी धियांणियों की कुशल क्षेम पूछने के लिए भ्रमण यात्रा के साथ देव दर्शनों के लिए चारधाम पंच केदार यात्रा पर है।

आज सुबह मां चंडिका देवी ने अपने देवरा में चल रहे गुरु,नेम निशान और इरवालों की उपस्थिति में पवित्र अलकनंदा नदी के तट पर दिव्य कार्तिक स्नान किया। जिसके बाद देवरा यात्रा श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में पहुंची। देव भेंट के पश्चात देवरा यात्रा मंदिर के सिंहद्वार के बाहर आई और श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। इस दौरान जय बदरी विशाल जय चंडिका देवी के जयकारे से बदरी पुरी गुंजायमान रही, बीकेटीसी के मुख्य कार्य अधिकारी ने देवरा यात्रा का आत्मीयता के साथ स्वागत किया।
Next Post

जोशीमठ : छात्रों को शिक्षा के साथ - साथ खेल भी बहुत जरूरी : राकेश भट्ट

संजय कुंवर  ज्योतिर्मठ : ज्योति विद्यालय के वार्षिक खेल दिवस का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने किया उद्घाटन। उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। खेलों के महत्व पर जोर देते हुए छात्र-छात्राओं को मोबाइल की लत व ऑनलाइन गेमिंग के दुष्प्रभावों के प्रति किया सचेत। […]

You May Like