बदरीनाथ : ब्रह्मलीन हुए मोनी बाबा धर्मवीर भारती, दी श्रद्धांजलि

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ धाम :  भू-बैकुंठ धाम में वर्षभर तपस्यारत मोनी बाबा धर्म वीर भारती के असमय निधन की खबर से संत समाज में शोक, बदरी पुरी के संत समाज, तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और होटल एसोसिएशन, व्यापार सभा अध्यक्ष जसवीर मेहता की अगुवाई में मिलकर बदरीनाथ धाम के गांधी घाट के तट पर बदरी पुरी के लोकप्रिय संत मोनी बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित।

इस अवसर पर खाक चौक बदरीनाथ के बाबा बालक दास जी के प्रतिनिधि धरणीधर जी के साथ नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित के साथ-साथ मोनी बाबा को श्रद्धांजलि देने बदरी पुरी पहुंचे प्रयाग राजा के कुछ संत महात्मा के साथ बलवीर गिरी महाराज ने भी मोनी बाबा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं स्थानीय होटल कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता राम नारायण भंडारी और होटल एसोसिएशन बदरीनाथ के अध्यक्ष राजेश मेहता ने भी ब्रह्मलीन संत मोनी बाबा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बताया कि मोनी बाबा का यूं असमय चले जाना बदरी पुरी के साधु संत समाज सहित सनातनी धर्म के लिए बड़ी क्षति है उनकी कमी हमेशा खलेगी।

बता दें की मोनी बाबा लंबे समय तक शीतकाल में भी बदरी पुरी में साधनारत रहते थे यही नहीं कोविद 19 काल के बाद बदरीनाथ धाम को आम श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु खोलने के लिए मोनी बाबा ने लंबे दिनों तक आमरण अनशन किया था, जिसके बाद बदरीनाथ धाम में आम तीर्थ यात्रियों के दर्शनों के लिए अनुमति मिली थी।

Next Post

जोशीमठ : भालू के आतंक से बचाव के लिए वन विभाग को सौंपा ज्ञापन

संजय कुंवर जोशीमठ : सीमांत नगर ज्योतिर्मठ के विभिन्न वार्डों में लगातार बड़ रहे भालू के आतंक को लेकर गुस्साए नगर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क कार्यालय पहुंच कर उप वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपा। और भालू से बचाव के लिए उचित कार्रवाई की मांग की। […]

You May Like