बदरीनाथ : 26 सितंबर को मातामर्ति मेला, एसडीएम जोशीमठ ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Team PahadRaftar

 मातामूर्ति उत्सव मंगलवार 26 सितंबर को आयोजित 

संजय कुंवर

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उप मुख्य कार्याधिकारी/ एसडीएम कुमकुम जोशी ने माता मूर्ति मेले की तैयारियों का जायजा लिया।

श्री बदरीनाथ धाम में मातामूर्ति उत्सव की तैयारियां चल रही है मंगलवार 26 सितंबर को बामन द्वादशी के अवसर पर मातामूर्ति उत्सव है। इसी क्रम मे आज श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उप मुख्य कार्याधिकारी/ एसडीएम कुमकुम जोशी ने मातामूर्ति मेले की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात पैदल चलकर माता मूर्ति मंदिर पहुंची तथा मातामूर्ति मेले की तैयारियों के विषय में अधिकारियों कर्मचारियों से जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि मातामूर्ति मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचते हैं ।उन्होंने बताया कि माता मूर्ति मेले की तैयारियां पूरी करायी जा चुकी है। कल प्रात: 10 बजे भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर माणा प्रस्थान करेंगे।इसी के साथ माता मूर्ति मेला शुरू हो जायेगा। माणा गांव से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्र रक्षक घंटाकर्ण जी महाराज आज भगवान बदरीनाथ जी को मातामूर्ति आने का न्यौता देने बदरीनाथ मंदिर पहुंचे श्री घंटाकर्ण महाराज ने भगवान बदरीविशाल को उनकी माता की कुशलक्षेम जानने हेतु मातामूर्ति मंदिर आने को कहा।भगवान बदरीविशाल से अनुनय विनय किया कि बामन द्वादशी पर माता मूर्ति पधारें।

Next Post

भीगी पलकों के साथ भगवती नन्दा स्वनूल कैलाश के लिए हुई विदा

भीगी पलकों के साथ भगवती नन्दा स्वनूल देवी कैलाश के लिए विदा हुई रघुबीर नेगी की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट  उर्गमघाटी की धियाण नन्दा स्वनूल देवी को भूमि क्षेत्रपाल घंटाकर्ण एवं भर्की भूमियाल के सानिध्य में मैनवाखाल व भनाई बुग्याल में जाकर भगवती नन्दा और स्वनूल देवी को उर्गमघाटी में अष्टमी […]

You May Like