बदरीनाथ : भगवान घंटाकर्ण की कैलाश दिवारा यात्रा हुई संपन्न – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

बदरीनाथ । बदरीकाश्रम क्षेत्र के रक्षपाल और अराध्य देव भगवान घंटाकर्ण कैलाश की दिवारा यात्रा संपन्न हो गई है। अपने भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देने के बाद घंटाकर्ण भगवान अपने मूल मंदिर में विराजमान हो गए हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उत्तराखंड में जब हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। तो बदरिकाश्रम के रक्षपाल भगवान घंटाकर्ण कैलाश की दिवारा यात्रा भी आयोजित करने की परंपरा है। इस पौराणिक परम्परा का निर्वहन करते हुए पांडुकेश्वर के साथ ही आसपास के ग्रामीणों की ओर से इस वर्ष दिवारा यात्रा का आयोजन किया। पांडुकेश्वर घंटाकरर्ण कैलाश की दिवारा यात्रा वसुधारा जल प्रपात स्नान कर भगवान नारायण से भेंट कर पाडुकेश्वर में मंदिर में जांति कौथीग के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा के सामापन के मौके पर यहां श्रद्धालुओं ने भगवान घंटाकर्ण की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ग्रामीणों की ओर से सादे समारोह में दिवारा यात्रा का आयोजन किया गया। स्थानीय ग्रामीण रामनारायण भंडारी ने बताया कि यात्रा के दौरान बदरीनाथ और वसुधारा के मध्य

Next Post

सीमांत में फ्रंटलाइन काम करने वाले पत्रकारों को हंस फाउंडेशन ने दिया कोरोना टेस्ट किट - संजय कुंवर जोशीमठ

संजय कुँवर जोशीमठ कोविड् महामारी में विषम परिस्थितियों और अपने सीमित संसाधनों के बलबूते ग्राउंड जीरो में प्रमुख रूप में कार्य करने वाले सीमांत जोशीमठ के जागरूक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मियों को माता मंगल देवी एवं भोले जी महाराज की संस्था “हंस फाउंडेशन” के सौजन्य से कोरोना टेस्ट किट, […]

You May Like