बदरीनाथ : शीतकाल के लिए खाक चौक हनुमान मंदिर और नारायण जन्मस्थली लीला ढुंगी के कपाट हुए बंद

Team PahadRaftar

बदरीनाथ: शीतकाल के लिए खाक चौक हनुमान मंदिर और  नारायण की जन्मस्थली लीला ढुंगी मंदिर के हुए बंद 

संजय कुंवर 

बदरीनाथ : बदरी पुरी में स्थापित कई अन्य देवी देवताओं के मंदिर भी आज शुभ मुहूर्त पर शीतकाल हेतु बंद हो गए है, जिसमे बद्रीनाथ धाम के प्रसिद्ध खाक चौक के हनुमान मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए पूजा अर्चना के बाद बंद कर दिए गए हैं, आज कपाट बंद होने से पूर्व अंतिम दिन भी खाक चौक में साधु संत और महात्माओं के लिए विशाल भंडारा लगाया गया, इधर बद्रीनाथ धाम के समीप स्थानीय बामणी गांव के समीप भगवान श्री हरि नारायण प्रभु की जन्म स्थली लीला ढुंगी के कपाट भी विधि विधान पूर्वक शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है, दोनो स्थलो पर कपाट बंद के समय श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा रहा।

Next Post

ऊखीमठ : 20 नवंबर को होंगे द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद, पहुंचे रिकॉर्ड तीर्थयात्री

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट आगामी 20 नवम्बर को शुभ लगनासुर वेद ऋचाओं के साथ शीतकाल के लिए बन्द किये जायेंगे। मदमहेश्वर धाम में इस बार 16 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने से मदमहेश्वर धाम […]

You May Like