भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज
संजय कुंवर
बदरीनाथ : ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने आज पूर्वाह्न को भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन किए।वह आज ज्योतिषमठ से श्री बदरीनाथ पहुंचे थे।
आज दिन में जब वह श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे तो साकेत चौराहे पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फूलमालाओं से शंकराचार्य का स्वागत किया।साकेत चौराहे से शंकराचार्य संपूर्ण भक्त मंडली के साथ श्री बदरीनाथ मंदिर आये सीधे मंदिर में दर्शन किये।
मंदिर में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं से मिले इस अवसर पर अपने संबोधन में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने शंकराचार्य का अभिनंदन किया।श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने भारत वर्ष में धर्मरक्षा के लिए बनी चार पीठों तथा आदिगुरू शंकराचार्य की परंपरा का उल्लेख किया कहा कि चारमठ की तरह चार पुरूषार्थ दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य एवं पीठ पुरोहित श्री ऋषिप्रसाद सती, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी,वेदपाठी रविंद्र भट्ट,कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल,जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत, डा. हरीश गौड़,संदेश मेहता, केदारसिंह रावत,संजय तिवारी,राजेंद्र सेमवाल, कुलानंद पंत संजय भंडारी,योगंबर नेगी, अजीत भंडारी,दिनेश भट्ट,कुलदीप नेगी, अमित पंवार,नारायण भट्ट, हरीश बिष्ट, विकास सनवाल, हरेंद्र कोठारी,अमित डिमरी आदि मौजूद रहे।मंदिर में भोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद शंकराचार्य सहित संत मंडली जोशीमठ को प्रस्थान हुई।