बदरीनाथ : ई – पास को खत्म करने को लेकर बदरीनाथ धाम में होटल,बाजार पूर्ण बन्द – संजय कुँवर बदरीनाथ एक्सक्लूसिव

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : ई – पास को खत्म करने को लेकर बदरीनाथ धाम में बाजार बंद प्रदर्शन

चारधाम यात्रा में ई- पास की बाध्यता को समाप्त करने की एक सूत्रीय माँग को लेकर आज गांधी जयंती पर्व पर बदरीनाथ धाम में व्यापारिक प्रतिष्ठान और होटल ढाबे पूर्ण बन्द रहे। श्री बदरीनाथ संघर्ष समिति द्वारा पूरे धाम में विरोध स्वरूप बदरीनाथ बन्द का आयोजन किया गया है। जिसके चलते आज बदरीपुरी के सभी दुकाने होटल ढाबे बन्द हैं। श्री बद्रीश संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट होकर सभी लोगों ने साकेत तिराहे पर सीमित पास जारी होने को लेकर सरकार के खिलाप जमकर प्रदर्शन किया।प्रदेश सरकार पर ई -पास को पूरी तरह बंद कर लाखों करोड़ों नारायण भक्तों के लिए भगवान बदरीनाथ जी के कपाट दर्शनों के लिए बिना रोकटोक खोलने की माँग के साथ सभी भक्तों को दर्शनों की अनुमति के लिए आज ये बंद और प्रदर्शन किया गया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि धाम में प्रति दिन करीब 15 हजार तीर्थयात्रियों के रहने खाने की सुविधा है लेकिन ई – पास की बाध्यता के कारण 1000 यात्री भी पूरे नही आ पा रहे धाम में और जो आ रहे उनमें महज कुछ ही रात्रि प्रवास के लिए बदरीनाथ धाम में रुक रहे। अन्य वापस लौट रहे हैं, ऐसे में सारे होटल ढ़ाबा कारोबारी खाली हाथ बैठे हुए हैं।

Next Post

विधायक महेंद्र भट्ट ने कोरोना में फ्रंटलाइन काम करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित - संजय कुंवर जोशीमठ

बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने विकास खंड जोशीमठ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोरना काल में समाज में अच्छा कार्य करने के लिए किया सम्मानित विकास खंड जोशीमठ के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा कोविड-19 के समय अच्छा कार्य करने पर सभी को […]

You May Like