बदरीनाथ : बदरीनाथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर होटल एसोसिएशन ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

बदरीनाथ में भू उपयोग, मानचित्र स्वीकृति,भवन मानकों, ग्रीन लैंड मसले को लेकर होटल लॉज एसोसिएशन ने पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद टीएस रावत को सौंपा ज्ञापन 

संजय कुंवर,

बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री बदरीनाथ धाम होटल एवं लॉज एसोसिएशन से जुड़े बदरी पुरी के स्थानीय होटल पर्यटन कारोबारियों से मुलाकात की, इस दौरान होटल लॉज एसोसिएशन बदरीनाथ के प्रतिनिधि मंडल राजेश मेहता की अगवाई में पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद टीएस रावत को होटल लॉज कारोबार संबंधी विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है की बदरी पुरी में पीएम मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान तेज गति से चल रहा है, जिसमें स्थानीय निवासियों द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है। यही नहीं स्थानीय काश्तकारों ने अपनी निजी और काश्तकारी भूमि भी इस महा योजना के लिए दी है।

लेकिन सरकार अब उन्हें सहयोग नही कर रही है। ज्ञापन में बदरी पुरी में भू उपयोग , मानचित्र स्वीकृति, राजकीय और निजी भूमि पर बनने वाले भवनों की ऊंचाई के मानकों को समान किए जाने सहित स्थानीय लोगो की बची भूमि को व्यवसायिक भूमि में परिवर्तित करने की मांग उठाई है, जिससे उन्हें बाकी बची भूमि का यथोचित लाभ मिल सके और ग्रीन लैंड का दायरा हटाया जाए। स्थानीय लोगों के बार – बार पत्राचार और लिखित कार्यवाही ज्ञापन के बाद भी अभी तक उनकी मांगों पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की है, होटल कारोबारियों ने पूर्व सीएम टीएस रावत को इस संबंध में ज्ञापन सौंप मांग की है की जल्द इस बावत सरकार ठोस कार्यवाही करें।

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ सीट पर भाजपा में इंतजार तो कांग्रेस में तकरार जारी, त्रिभुवन चौहान ने निर्दलीय ठोकी ताल

लक्ष्मण सिंह नेगी ऊखीमठ :  केदारनाथ विधानसभा में आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही चुनावी रणभेरी शुरू गयी है। भाजपा – कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस बना हुआ है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान अपना चुनावी बिगुल बजा चुके […]

You May Like