बदरीनाथ : होटल एवं लॉज एसोसिएशन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ  : बदरीनाथ धाम होटल एवं लॉज एसोसिएशन की बैठक में चार सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक आयोजित की गई। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

शनिवार को बदरीनाथ धाम में हुई बैठक में मास्टर प्लान एवं प्राधिकरण के द्वारा व्यवसायिक भवनों के निर्माण पर लगे विभिन्न प्रतिबंधों के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के निर्माण हेतु नक्शे पास करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने और सरल करने पर चर्चा की गई। साथ ही बदरीनाथ धाम में बिजली व पानी की समस्या और विद्युत वितरण  एवं लोड की क्षमता बढ़ाने और ऑफ सीजन में धाम में विद्युत सरचार्ज समाप्त करने की मांग के मुख्य चार बिंदुओं पर चर्चा हुई।जिसके बाद शासन को उक्त संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया।

बदरीनाथ होटल एव लॉज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया की बैठक के बाद शासन को प्रेषित चार सूत्री ज्ञापन में प्रदेश सरकार से मांग की गई है की जल्द इन चारों बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही कर सरकार धाम के होटल लॉज और धर्मशाला संचालकों और कारोबारियों को राहत पहुंचाने की कृपा करें अन्यथा आने वाले दिनों में एसोसिएशन बदरी पुरी में बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर हो सकती है। बता दें की आज की इस बैठक में बदरी पुरी के सभी धर्मशाला संचालक भी सम्मिलित हुए। बदरीनाथ धाम में मानसून के दूसरे चरण में अब खुशनुमा मौसम के बीच तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है जिसके बाद बदरीनाथ धाम में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है।

Next Post

गौचर : दस शिक्षकों को मिलेगा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार

10 शिक्षक किए जाएंगे उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित केएस असवाल गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली द्वारा जनपद के 10 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उत्कृष्ठ शिक्षकों के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य […]

You May Like