भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कंचन गंगा में हुआ बाधित, अब हुआ सुचारू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : भारी बारिश के चलते कंचन गंगा में अतिवृष्टि, हाईवे बाधित होने के बाद बीआरओ द्वारा आवाजाही के लिए अब खोल दिया गया है।

बदरीनाथ धाम में मानसून की दस्तक देने के बाद आज ऊपरी हिमालय क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाले में अतिवृष्टि का कहर लोगों को सहमा गया।आज देर शाम यकायक कंचन गंगा के उपर भारी बारिश से अतिवृष्टि की घटना हुई, जिससे कंचन नाले में भारी बोल्डरों के साथ मलवा आ गया। जिसके चलते बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है। गनीमत रही कि इस दौरान कंचन गंगा क्षेत्र के आसपास कोई यात्री वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। कंचन नाले में आए उफान के थमने के बाद बीआरओ द्वारा बदरीनाथ हाईवे खोलकर आवाजाही सुचारू कर दी गई है। हाईवे खुलने के बाद तीर्थयात्रियों ने भी राहत की सांस ली।

Next Post

बदरीनाथ : कंचन गंगा में हाईवे हुआ सुचारू, तीर्थयात्रियों ने ली राहत की सांस

संजय कुंवर बदरीनाथ : कंचन गंगा में हाईवे हुआ सुचारू, तीर्थयात्रियों ने ली राहत की सांस देव दर्शनी कंचन गंगा के उपरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते कंचन नाले में आए उफान के बाद बाधित बदरीनाथ हाईवे अब वाहनों की आवाजाही हेतु सुचारू हो गया है।   एनएच […]

You May Like