चमोली : बदरीनाथ हाईवे छिनका में आवाजाही के लिए खोल दिया गया 

Team PahadRaftar

बदरीनाथ हाईवे छिनका में आवाजाही के लिए खोल दिया गया 

बदरीनाथ हाईवे छिनका में राष्ट्रीय राजमार्ग-58(07) पहाड़ से पत्थरों के बड़े – बड़े बोल्डर आने के कारण अवरुद्ध हो गया था। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लगा रहा। अब आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

बदरीनाथ हाईवे आज दोपहर में पहाड़ी से भूस्खलन होने से अवरूद्ध हो गया। जिसे एनएच द्वारा युद्धस्तर पर कार्य कर आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली।

जिलाधिकारी चमोली व प्रशासक/उपजिलाधिकारी चमोली के आदेशों के कर्म में नगर पंचायत पीपलकोटी की टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे यात्रियों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें नगर पंचायत पीपलकोटी के कर्मचारी श्री अनिल सिंह रावत, श्री महावीर सिंह राणा, सूरज राणा, मोहित सिंह रावत, देवेन्द्र लाल शामिल रहे।

Next Post

चमोली : अपर जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश, तीन माह में 15 दुर्घटनाओं में 13 लोगों की हुई मौत

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश चमोली : अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने सोमवार को वीसी के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों […]

You May Like