बदरीनाथ हाईवे हेलंग में 12 घंटे बाद आवाजाही के लिए खुला, तीर्थयात्रियों ने ली राहत की सांस

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ के हेलंग से बड़ी खबर

बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग के समीप यातायात सुचारू,
करीब 12 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही हेतु खुला हाईवे,
एनएच द्वारा युद्ध स्तर पर डे नाईट कार्य कर 12 घण्टे बाद हाई वे किया वाहनों के लिए सुचारू कल शाम हेलंग के पास भारी मलवा आने से बद्रीनाथ हाई वे बाधित हो गया था।

जिसके चलते हाई वे के दोनों ओर सैकड़ों यात्री वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी, हालांकि प्रसाशन द्वारा यात्रियों को पानी की बोतलें और बिस्कुट के पैकेट भी बांटे
अब हेलंग में मोटर मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन एवं बोल्डर को साफ कर लिया गया है। जनपद चमोली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सामान्य सुचारू हो गया है। तो सड़क खुलने पर चार धाम यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है।

Next Post

लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने किए बदरी विशाल के दर्शन

संजय कुंवर,बदरीनाथ धाम भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में यात्रा जोर पकड़ने लगी है,मौसम के मिजाज में बदलाव आते ही बदरीनाथ धाम में रौनक बढ़ने लगी है। बदरीनाथ हाईवे के सुचारू होने के बाद बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ गई है। उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका और […]

You May Like