बदरीनाथ हाईवे छिनका में आवाजाही के लिए खुला, तीर्थयात्रियों व प्रशासन ने ली राहत की सांस

Team PahadRaftar

चमोली
छिनका में अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रात्रि 3:30 बजे खोल दिया गया है।

भारी वर्षा से बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार सुबह आठ बजे के लगभग छिनका में भूस्खलन होने से बंद हो गया था। चमोली प्रशासन व पुलिस की निगरानी में एनएच द्वारा युद्धस्तर पर खोलने का कार्य जारी रखा गया। जिसको रात्रि 3:30 बजे खोल दिया गया है।

Next Post

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का वैकल्पिक मार्ग पीपलकोटी - मठ - बेमरू - गोपेश्वर सड़क को विकसित करने की जरूरत

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का वैकल्पिक मार्ग पीपलकोटी – मठ – बेमरू – गोपेश्वर सड़क को विकसित करने की जरूरत संतोष कुंवर संकट की घड़ी में हमेशा वैकल्पिक मार्ग ही काम आए हैं। 2013 की आपदा में नेशनल हाईवे ध्वस्त होने पर गुप्तकाशी – टिहरी मोटर मार्ग लाइफ लाइन साबित हुई। […]

You May Like