14 घण्टे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, टंगणी के ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं की रहने और खाने की व्यवस्था – संजय कुंवर टंगणी जोशीमठ

Team PahadRaftar

14 घण्टे बाद खुला बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग

जोशीमठ

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 14 घंटे बाद आज सुबह 6 बजे सुचारू गया था। कल सायं 4 बजे टंगणी के पास पहाड़ी दरकने से बन्द हो गया था, एनएच ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह सड़क मार्ग यातायात के लिए बहाल किया। जिसके चलते चारधाम पर आये सैकड़ों श्रदालु फंसे थे। आज सुबह 6 बजे हाईवे खुलने से श्रदालुओं पर्यटकों, औऱ स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

टंगणी के ग्रामीणों ने दिखाई मानवता

कल सांय प्रधान हीरा सिंह पंवार औऱ दयमंती देवी के नेतृत्व में टंगणी गांव के ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए 130 श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई और साथ ही 50 लोगों को मिलन केंद्र में निःशुल्क रहने की भी व्यवस्था की गई। ग्राम प्रधान हीरा सिंह पंवार का कहना है कि कल यहाँ फंसे श्रद्धालुओं को भोजन औऱ रहने की व्यवस्था की गई 130 श्रद्धालुओं को भोजन और 50 श्रद्धालुओं को रहने की व्यवस्था की गई।

Next Post

नंदी कुंड मध्यमहेश्वर ट्रैकिंग दल रवाना - संजय कुंवर जोशीमठ

नंदी कुंड मध्यमहेश्वर ट्रैकिंग दल हुआ आज रवाना। यह दल 9 दिन तक मध्यमेश्वर घाटी में पहुंचेगा और वंसीनारायण, नंदी कुंड, मनपाई, ब्रह्मा, बैतरणी आदि क्षेत्रों का विशेष भ्रमण करेगा साथ इस ट्रैक के विकास के लिए अपने सुझाव शासन-प्रशासन को देगा। घाटी में ट्रैकिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के […]

You May Like