बदरीनाथ हाईवे रड़ांग बैंड तो नीती हाईवे मलारी तक खुला
बार्डर क्षेत्र में समय-समय पर मौसम खराब होने के बावजूद सीमा सड़क संगठन द्वारा ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से हिमखंड व बर्फ हटाने का कार्य तेज कर दिया है। बीआरओ ने हनुमानचटटी से रड़ांग बैंड तक बर्फ हटा दी है। अब देश के अंतिम गांव माणा तक बर्फ हटाने के लिए मात्र छह किमी की दूरी शेष बची हुई है। सीमा सड़क संगठन ने दावा किया है कि जल्द ही बदरीनाथ, माणा तक हाईवे से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही चालू कर दी जाएगी।
भारत चीन सीमा बॉर्डर पर लगातार भारी बर्फबारी ने बीआरओ की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब तक बीआरओ चार बार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बदरीनाथ तक खोल चुका है। फिर से बर्फबारी होने के बाद हाईवे पर 20 फीट से बड़े बड़े हिमखंड टूटकर आने व समय समय पर भारी बर्फबारी के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रड़ांग बैंड से आगे बंद है। अभी भी बदरीनाथ, माणा तक पहुंचने के लिए बीआरओ को छह किमी सड़क से भारी बर्फ हटाना पड़ेगा। हाईवे से बर्फ हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन ने आठ जेसीबी मशीनों के साथ ही 25 मजदूरों को भी लगाया है। दूसरी ओर सीमा सड़क संगठन ने कड़ी मशक्कत के बाद जोशीमठ मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग मलारी तक खोल दिया है। यहां भी भारी बर्फबारी से हाईवे बंद था। मलारी हाईवे को खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन ने सात मशीनों के साथ 20 मजदूर लगाए थे। हालांकि मलारी से आगे अभी भी सड़क पर भारी बर्फ जमी हुई है। जिससे सेना व आईटीबीपी को बॉर्डर तक सामान पहुंचा व आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही है।