
मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट का जबरदस्त असर जोशीमठ की अलकनंदा लामबगड़ घाटी में देखने को मिला है,
करीब 18 घण्टे तक बाधित बदरीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड़ खचड़ा नाला में आवाजाही हेतु खुला, बीआरओ ने कड़ी मेहनत के बाद हाईवे वाहनों कि आवाजाही हेतु किया सुचारू,दरअसल यहां शुक्रवार 29 जुलाई से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते लामबगड़ और खचड़ा नाला में पानी का उफान आ गया जिसके चलते बदरीनाथ नेशनल हाई वे करीब 10 मीटर उफान में बह गया था जिसके चलते बदरीनाथ हाई वे के दोनों ओर
Video Player
00:00
00:00
लामबगड़,पांडुकेश्वर,मारवाड़ी,में कल शाम से वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी पिछले 18 घंटों से बाधित हाई वे पर यात्रा आवाजाही सुचारू हो गई है। यात्रा सुचारू होने पर कल से सड़क खुलने का इंतजार कर रहे तीर्थ यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है।