बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बीआरओ के अथक प्रयास से 18 घंटे बाद खुला, यातायात सुचारू – संजय कुंवर लामबगड़

Team PahadRaftar

मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट का जबरदस्त असर जोशीमठ की अलकनंदा लामबगड़ घाटी में देखने को मिला है,

करीब 18 घण्टे तक बाधित बदरीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड़ खचड़ा नाला में आवाजाही हेतु खुला, बीआरओ ने कड़ी मेहनत के बाद हाईवे वाहनों कि आवाजाही हेतु किया सुचारू,दरअसल यहां शुक्रवार 29 जुलाई से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते लामबगड़ और खचड़ा नाला में पानी का उफान आ गया जिसके चलते बदरीनाथ नेशनल हाई वे करीब 10 मीटर उफान में बह गया था जिसके चलते बदरीनाथ हाई वे के दोनों ओर

 

लामबगड़,पांडुकेश्वर,मारवाड़ी,में कल शाम से वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी पिछले 18 घंटों से बाधित हाई वे पर यात्रा आवाजाही सुचारू हो गई है। यात्रा सुचारू होने पर कल से सड़क खुलने का इंतजार कर रहे तीर्थ यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है।

Next Post

बारिश व भूस्खलन से ढमढमा गांव में भारी नुकसान - केएस असवाल

गौचर : रानीगढ़ पट्टी के सिदोली क्षेत्र के ढमढमा गांव में बीती रात 11:30 बजे भारी बारिश और भूस्खलन से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। जिससे सुरेंद्र सिंह का मकान खतरे की जद में आ गया है। वहीं भूस्खलन से गुलाब सिंह की गौशाला और बाथरूम में दरारें आ […]

You May Like