बदरीनाथ हाईवे चट्टान खिसकने से कर्णप्रयाग व गौचर के बीच अवरूद्ध, तीर्थयात्री फंसे – केएस असवाल

Team PahadRaftar

बदरीनाथ हाईवे चट्टान खिसकने से कर्णप्रयाग व गौचर के मध्य बंद हो गई है। जिससे हाईवे के दोनों ओर तीर्थयात्री व स्थानीय लोग फंसे हैं। एनएच द्वारा खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा भी तीर्थयात्रियों की मदद की जा रही।

बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग पंच पुलिया से आगे जलेश्वर मंदिर के पास चट्टान खिसकने से अवरूद्ध हो गया है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग दो बजे कर्णप्रयाग व गौचर के बीच पंचकूला के पास हाईवे निर्माण के दौरान चट्टान खिसकने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है। जिससे हाईवे के दोनों ओर स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा हाईवे में फंसे तीर्थयात्रियों को पानी और बिस्किट वितरित किया गया और रात्रि भोजन व ठहरने के लिए व्यवस्था की जा रही है। वहीं एनएच द्वारा हाईवे खोलने के प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि हाईवे कल तक ही खुलने की संभावना बनी हुई है!

Next Post

नाराजगी : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नौ माह से नहीं मिला वेतन, वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ,

ऊखीमठ : आंगनबाड़ी / सहायिका / मिनी कार्यकर्ती संगठन ने उपजिलाधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर संगठन की विभिन्न मांगों पर अमल न होने पर 13 अगस्त को बाल विकास कार्यालय पर ताला बन्दी व घेराव करने की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी […]

You May Like