पीपलकोटी : चमोली जिले में लगातार हो रही वर्षा से बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास मलवा आने से बंद हो गया है। जिसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को पानी व बिस्कुट वितरण किया जा रहा है।
शनिवार रात्रि को हुई भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी से एक किमी आगे तेलाघाम शिव मंदिर के पास मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है। जिससे सैकड़ों तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग भी फंसे हुए हैं। एनएच द्वारा हाईवे खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वहीं चमोली प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को पानी व बिस्कुट वितरण भी किया जा रहा है। तहसील चमोली कानूनगो दलवीर सिंह चौहान मौके पर बने हुए हैं। पटवारी कोडिया महावीर सिंह नेगी ने बताया कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए तहसील प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों को पानी व बिस्कुट भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगभग दो घंटे के भीतर हाईवे खुल जाएगा।